ganesh ji ki aarti lyrics in hindi Jai Ganesh jai Ganesh Deva

 गणेश जी की आरती भारतीय हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी और अन्य अवसरों पर की जाती है। गणेश जी, जिन्हें गणेश, गणपति या विनायक के नाम से भी जाना जाता है, समृद्धि, ज्ञान और भक्ति के प्रतीक हैं। गणेश जी की आरती का उद्देश्य उनकी पूजा और कृपा प्राप्त करना होता है। आरती एक प्रकार की धार्मिक पूजा होती है जिसमें दीप जलाया जाता है और भजन गाया जाता है। गणेश जी की आरती विशेष रूप से गणेश चतुर्थी पर की जाती है, लेकिन इसे अन्य समय भी किया जा सकता है।

॥ श्री गणेशजी की आरती ॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥ (2)


एकदन्त दयावन्त,चार भुजाधारी।

माथे पर तिलक सोहे,मूसे की सवारी(2)

माथे पर सिन्दूर सोहे,मूसे की सवारी 



पान चढ़े फूल चढ़े,और चढ़े मेवा।

हार चढ़े, फूल चढ़े,और चढ़े मेवा।

लड्डुअन का भोग लगे,सन्त करें सेवा॥ (2)


जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥ (2)


अँधे को आँख देत,कोढ़िन को काया।

बाँझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥ (2)


'सूर' श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥ (2)


दीनन की लाज राखो,शम्भु सुतवारी।

कामना को पूर्ण करो,जग बलिहारी॥ (2)


जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥ (2)


Post a Comment

Previous Post Next Post